भागलपुर, जुलाई 23 -- किशनपुर ,एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी नदी में जलस्तर घटने और बढ़ने के बाद एक बार फिर कोसी नदी में कटाव तेज हो गया है। इस दौरान मौजहा पंचायत के वार्ड 8 में मंगलवार की दोपहर से कटाव तेज हो गया है। जहां 24 घंटे में लगभग 25 एकड़ उपजाऊ जमीन के साथ दो परिवार के पांच रूम के आधा पक्का मकान कोसी नदी में कटकर विलीन हो गया। कटाव को देखकर लोगों में दहशत का माहौल कायम है। लोगों ने बताया कि कटाव की स्थिति यही रही तो 24 से 48 घंटे के अंदर लगभग एक सौ परिवार का डेड सो घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...