सुपौल, अगस्त 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मुसलाधार बारीश होने से कोशी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। हालांकि कोशी नदी के जलस्तर में उतार चढाव होने से लोगों को एक बार फिर पिछले साल की याद को ताजा कर रहे हैं। रविवार की दोपहर तक कंट्रोल रूम से 1,89,390 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।लेकिन जलस्तर के बढ़ोतरी होने से फिलहाल अभी खतरा नहीं है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद एवं सतर्क जरूर है। पूर्वी कोसी तटबंध के सतत निगरानी बरती जा रही है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत पूर्ण रूप से एवं तीन पंचायत आंशिक रूप से पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर है। जिसमें दर्जनों गांवों के लोग रहकर खेती बाड़ी एवं पशु पालन का कार्य करते हैं। तटबंध के अंदर पूर्ण रूप से हर साल प्रभावित गांवों में ढ़ोली पंचायत के कट...