भागलपुर, मई 10 -- सुपौल। वरीय संवाददाता पिछले साल बाढ़ के समय में कोसी के तटबंधों एवं स्परों को हुए नुकसान स्थल पर मरम्मती एवं पुनर्स्थापन का कार्य तेजी से चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार ने बाढ़ से पूर्व जल संसाधन विभाग के द्वारा तटबंधों एवं स्परों पर कराये जा रहे हैं कार्यों का जायजा लिया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सरायगढ़ से बकौर तक निरीक्षण किया गया। खासकर बकौर, बसबिट्टी, ख़खई इत्यादि जगहों पर जहां पिछले साल ज्यादा नुकसान हुआ था वहां पर विशेष रूप से मजबूती के साथ कार्य करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के कर्मियों को दिया गया। इन सभी मरम्मती एवं पुनर्स्थापना के कार्य को बाढ़ से पूर्व करा लिया जाना है ताकि आने वाले बाढ़ के समय तक इन तटबंधों एवं स्परों को पूर्ण रूप से सुरक्षित व मजबूत बनाया जा सके। ताकि कि...