सुपौल, अप्रैल 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोशी नव निर्माण मंच की ओर से बीएसएस कॉलेज परिसर में लंदन विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई देशों के नदी और पानी के विषय पर शोधकर्ता के रूप में चयनित डॉ. राहुल यादुका का व्याख्यान आयोजित हुआ। डॉ. राहुल यादुका ने कहा कि मैं सहरसा नगर का निवासी हूं पर अपने शोध के कार्य के क्रम में कोशी नदी और उसके बीच के लोगों की मूल समस्याओं को समझ पाया। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में दुनिया की खबर तो सभी लोग रखते है पर पास की कोशी की खबर नहीं रखते है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कोशी को शोध के विषय के रूप में चुना तो पटना में अनेक वरिष्ठ अफसर इसको आज के दौर के लिए अप्रासंगिक बताया। कोशी के भीतर के लाखों लोगों के जीवन और उनसे जुड़ा सवाल आज भी महत्वपूर्ण है। सिर्फ 1954 में तटबंध बनाकर उनलोगों को नदी के बी...