सुपौल, सितम्बर 10 -- सुपौल, एक संवाददाता। कोशी की विद्यमान चुनौतियां और हमारा दायित्व विषय पर कोशी नव निर्माण मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 11 सितंबर को होगा। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से स्थानीय महावीर चौक स्थित पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में होगी। यह जानकारी संगठन की तैयारी बैठक के बाद दी गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनावों में कोशी के मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाने, चुनाव बहिष्कार की लोगों के बीच की सुगबुगाहट और चुनाव में अपने संगठन की भूमिका पर आपसी भागीदारी द्वारा मंथन कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। साथ ही आगे के आंदोलन के कार्यक्रम और रणनीति तय होगी। साथ ही सांगठनिक प्रक्रिया के मजबूती के लिए पुनर्गठन होगा। सम्मेलन में कोशी तटबंध के भीतर के लगभग 30 गांवों के प्रतिनिधि कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके मुख्य अतिथि गंगा मुक्ति आंदोलन के उदय ह...