भागलपुर, अक्टूबर 13 -- पिपरा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के कोशलीपट्टी वार्ड 18 में रविवार देर रात रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब साढ़े चार लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार बाउंड्री कूद कर चोरों ने आंगन में प्रवेश किया। जिस कमरे में घर के लोग सोए थे, उस घर का दरवाजा बाहर से कुंडी में रस्सी, साड़ी से बांधकर बंद कर दिया। ताला लगा कमरे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे गोदरेज व ट्रंक से सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। गोदरेज में रखे 20 हजार नगदी भी चोरों ने चुरा लिये। इस बाबत गृहस्वामी अर्जुन मंडल एवं प्रतिभा देवी ने बताया कि अलग-अलग पांच कमरे में घर के लोग सोए हुए थे। दो कमरा में ताला लगा हुआ था, जिसमें गोदरेज एवं ट्रक, बक्सा गोदरेज रखा हुआ था। चोरों ने ट्रंक एवं गोदरेज तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, अंग...