भागलपुर, अप्रैल 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता शहर में भीषण गर्मी की वजह से बोतल बंद पानी की मांग बढ़ गई है। नींबू, खीरा, ककड़ी, तरबूज व दूसरे ठंडे पदार्थों की खूब बिक्री हो रही है। शहर में सत्तू की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। उधर अनुमंडल अस्पताल के डॉ बीएन पासवान ने बताया कि डिहाइड्रेशन होने पर नारियल पानी पीएं। इससे शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है। डिहाइड्रेशन में दही का सेवन बहुत लाभकारी होता है। छाछ एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक है। पोटैशियम व मैग्नीशियम जैसे तत्व दही में पाए जाते हैं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इसका सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा ग्लूकोज का सेवन भी फायदेमंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...