भागलपुर, मई 26 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता कोरोना वायरस के एक बार फिर सक्रिय होने की खबर के बाद निर्देशानुसार त्रिवेणीगंज स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कुछ प्रदेशों के साथ बिहार के इक्का - दुक्का जगहों में कोविड के संक्रमण की सूचना मिली जरुर है, लेकिन त्रिवेणीगंज में अभी तक ऐसे मामले सामने नहीं आये हैं। कोविड को लेकर इसके पैनिक होने जैसी बात कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है। अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अदीब अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित कोविड संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए पूर्व से ही एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। अस्पतालों मेंआरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है। लेकिन अभी तक ( सोमवार ) एक भी मरीज की जांच नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का सघन रूप से अवल...