भागलपुर, अप्रैल 20 -- त्रिवेणीगंज। कोरियापट्टी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी और मशीनरी के अभाव में आम जन को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय नागरिक दिलीप कुमार सिंह ने कोरियापट्टी स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का वादा करती है, लेकिन स्थिति यह है कि दिन के समय भी यहां रोगियों को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। इलाके के लोगों ने विभाग से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...