भागलपुर, जून 30 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता नगर परिषद त्रिवेणीगंज के वार्ड 11 नई पार्षद मिल गई हैं। 30 जून को हुई मतगणना के अनुसार कोमल कुमारी ने तीनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ यह जीत हासिल कर ली है। मैदान में कोमल के अलावा तीन और प्रत्याशी गीता देवी, गुंजन देवी व ममता देवी शामिल थीं। इधर, वार्ड पार्षद का उपचुनाव संपन्न होते अब पंचायत उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। त्रिवेणीगंज में पंचायत उप निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत मुखिया के एक, पंचायत समिति सदस्य के तीन, ग्राम पंचायत सदस्य के 16 पदों का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से होगा। जबकि ग्राम कचहरी सरपंच के तीन तथा ग्राम कचहरी पंच के 22 पदों का निर्वाचन मतपेटिका से होना है। सभी पदों के लिए मतदान नौ जुलाई की सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक होगा। वहीं 11 जुलाई की सुबह आठ बजे से संबंधित प्र...