सुपौल, अगस्त 31 -- सुपौल, अंजनी कुमार झा। कोसी के किसान कैश क्रॉप से मुंह मोड़ने लगे हैं। लगातार इसकी पैदावार घट रही है। इसकी बड़ी वजह सरकारी सुविधा का अभाव तथा उत्पाद की बिक्री के लिए मंडी का नहीं होना है। हालांकि करीब चार दशक पहले तक पूरा कोसी इलाका, उसमें सुपौल जिले का जूट देश के महानगरों में काफी चर्चित और पसंदीदा बना हुआ था। लेकिन बीते कुछ दशकों में किसानों का रुझान लगातार जूट की खेती से घटता जा रहा है। इतना ही नहीं, लगातार बारिश का कम होना तथा क्षेत्र में मजदूरों की कम उपलब्धता के कारण भी किसान जूट की खेती से विमुख होते जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इलाके में प्रचुर मात्रा में होने वाली जूट की खेती भी घट रही है। आलम यह है कि कैश क्रॉप (नगदी फसल) कहलाने वाले जूट की खेती नहीं कर पाने से किसानों की आय लगातार घटती जा रही है। गौरतलब है ...