सुपौल, दिसम्बर 2 -- पिपरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 3 जोल्हनियां में लगने वाले दस दिवसीय पौष पूर्णिमा मेला समिति के पुनर्गठन को लेकर बुधवार दोपहर तीन बजे आमसभा होगी। इसकी अध्यक्षता मेला समिति के स्थायी अध्यक्ष सह सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार करेंगे। इस बाबत मेला समिति के सचिव सुनील कुमार ने बताया उत्तर बिहार में प्रसिद्ध श्री कैलाशपुरी में प्रत्येक वर्ष पौष पूर्णिमा के मौके पर स्थानीय लोग मेला लगाते हैं। इस बार तीन जनवरी 2026 को पौष पूर्णमासी के दिन इसका शुभारंभ होगा। इसके लिए समिति का पुनर्गठन होना है। आमसभा मेला अध्यक्ष सह सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार सुपौल की अध्यक्षता में होगी, जहां समिति के उपाध्यक्ष सह सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्द...