सुपौल, जुलाई 31 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंडल कारा सुपौल में कुटीर उद्योग लगाने की तैयारी है। जेल के बंदी हस्तनिर्मित अगरबत्ती और धूपबत्ती व्यापक पैमाने पर बनाएंगे। खुद इस्तेमाल के बाद जो बचेगा, उसकी बाजार में सप्लाई करेंगे। जेल प्रशासन फिलहाल आरसेटी के माध्यम से अगरबत्ती बनाने में जरूरी सामान जैसे स्टी, पाउडर, परफ्यूम आदि सामानों की आपूर्ति करवा रहा है। जैसे ही प्रोडक्शन का दायरा बढ़ेगा तो इसके लिए कारा प्रशासन बंदियों को सामग्री उपलब्ध कराएगा। इसके बा जेल में बन रहे सामानों को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार बकायदा 'मुक्ति ब्रांड दिया जो बाजार में जल्द ही उपलब्ध होगा। जेल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। जेल प्रशासन के मुताबिक इस साल 105 बंदियों को होममेड अगरब...