सुपौल, दिसम्बर 11 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। मंडल कारा सुपौल और वीरपुर उपकारा में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने बताया कि हाईकोर्ट के मुख्य के मार्गदर्शन व राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर जिले के दोनों जेलों में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को उनके मौलिक अधिकारों और मानवाधिकार से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम, जेल अधीक्षक मोतीलाल और ट्रैफिक डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने बंदियों को संबोधित करते हुए मानवाधिकारों के महत्...