सुपौल, अगस्त 10 -- पिपरा, एक संवाददाता। डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल की हत्या के विरोध में पैदल मार्च निकाला और कैंडल जलाकर इंसाफ मांगा। शनिवार को राहुल के पैतृक गांव तुलापट्टी स्थित उसके घर से शिव मंदिर तक तुलापट्टी पंचायत के हजारों की संख्या में शामिल हर वर्ग के लोग शामिल हुए। नारेबाजी करते हुए पंचायतवासी हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। इससे पहले तुलापट्टी शिव मंदिर के पास सभी एकत्रित हुए और राहुल के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसमें राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि पंपल सिंह, मुखिया विष्णुदेव मंडल, समाजसेवी महिंदर साहु सहित हजारों की संख्या में तमाम तुलापट्टी पंचायत के लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...