भागलपुर, मई 10 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब इसे सोची समझी साजिश कहें या फिर केंद्राधीक्षक से लेकर विभाग और स्कूल तक की बड़ी भूल। नियमों को ताक पर रख पहले केंद्राधीक्षक ने जिस स्कूल के छात्र हैं, उसी स्कूल के वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की मांग की। विभाग ने भी मांग के आधार पर प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया तो एचएम ने भी वीक्षक को परीक्षा के लिए विरमित कर दिया। यही नहीं वीक्षक ने भी इसकी शिकायत नहीं की। दरअसल इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में बीपीएससी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद केंद्राधीक्षक के साथ दर्जनों शिक्षक, एचएम सवालों के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि केंद्राधीक्षक के मांग पर शिक्षा विभाग ने 9 उसी स्कूल के वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई तो रेंडमाइजेशन से हुई प्रतिनियुक्ति में तेजेंद्र हाई स्कूल की एक शिक्षिका की अपने स्कूल वाले सें...