सुपौल, नवम्बर 19 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। कृषि विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को ई किसान भवन में आयोजित कृषक गोष्ठी महज़ रस्म अदायगी बनकर रह गई। स्थिति यह थी कि गोष्ठी मेंएक दर्जन किसान भी नहीं आये , जिससे सरकारी कार्यक्रम को धरातल पर उतारने की विभागीय उदासीनता स्पष्ट झलकती है। किसान दीपनारायण यादव, उदित यादव ,रामेश्वर साह आदि का आरोप था कि कि किसान गोष्ठी का प्रचार-प्रसार तक नहीं किया जाता है, सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर कागजी खानापूर्ति पूरी कर ली जाती हैं। किसानों का कहना है कि विभाग के अधिकारी कर्मी कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने भर को अपनी उपलब्धि मान लेते हैं, जबकि असली लाभार्थीआम किसान जानकारी से वंचित रह जाते हैं। कृषि विभाग के कार्यशैली से नाराज़ किसानों ने चेतावनी दी है कि दुकानदार खाद बीज ...