सुपौल, जनवरी 15 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में रबी सीजन के दौरान खाद की कृत्रिम किल्लत दिखाकर कालाबाजारी का खेल तेज हो गया है। खेतों में गेहूं, सरसों और चना की फसलें खड़ी हैं और इसी जरूरत का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार किसानों से यूरिया और डीएपी की तय कीमत से अधिक वसूली कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कृषि विभाग हरकत में आया और जिले भर में सघन जांच अभियान चलाया गया। कृषि विभाग के अनुसार अब तक जिले की 442 खाद दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जांच में चार दुकानों पर गंभीर अनियमितता पाई गई, जिस पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पांच दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 16 दुकानों को निलंबित किया गया है और 20 दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभागीय कार्रवाई से दुकानदारों में हड़क...