सुपौल, नवम्बर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मिरजावा पंचायत के वार्ड 9 में मुरलीगंज शाखा नहर पर बना धोबियाही पुल साल 2008 के कुसहा त्रासदी में पानी के भारी दबाव से धंस गया था। क्षतिग्रस्त पुल का 17 साल बाद भी ना तो सिंचाई विभाग की ओर से मरम्मत कराई जा सकी है और ना ही नए सिरे से नए पुल का निर्माण कराया जा सका है। पुल के धंसे रहने से आसपास के ग्रामीणों के बीच हमेशा अंदेशा बना रहता है कि कभी भी यह पुल पूर्णरूपेण धराशायी होकर नहर में जमींदोज हो सकता है। स्थिति यह है कि पुल से सटे पश्चिम और पूरब की दिशा में पक्की सड़क रहने के बावजूद इस पुल होकर बड़े वाहन नहीं गुजरते हैं। यहां तक की ईंट, बालू, गिट्टी लदे ट्रैक्टर हादसे की आशंका के बीच पुल से गुजरने में परहेज करते हैं। ग्रामीण पवन यादव, मिश्रीलाल यादव, कामेश्वर यादव, बौनी साफ...