सुपौल, जनवरी 15 -- वीरपुर, एक संवाददाता। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बड़ी सफलता मिली है। 45वीं वाहिनी की डी-कंपनी, सीमा चौकी कुनौली ने गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस बाबत वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गश्ती दल को धारहरा-पलार क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 219/30 के पास भेजा गया था। यह इलाका भारत-नेपाल सीमा से करीब 300 मीटर भारतीय सीमा के भीतर स्थित है। पेट्रोलिंग के दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखे गए गांजा से भरे दो बोरे बरामद किए गए। जब्त गांजा का कुल वजन 54 किलो 800 ग्राम है। यह कार्रवाई सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...