सुपौल, सितम्बर 24 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। एनएच 327 त्रिवेणीगंज - पीपरा मार्ग के नप क्षेत्र के बघला पुल के पास मंगलवार को कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक चालक सहित पीछे बैठी उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए ,जहां दोनों की चिकित्सा की गई। अस्पताल के डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। घायल की पहचान निकट के पीपरा थाना क्षेत्र के तेतराही निवासी ललित तांती और उसकी पत्नी मंजुला देवी के रूप में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...