सुपौल, अगस्त 8 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को शोभा भवन भपटियाही में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान विरोधी के नीति पर काम कर रही है। किसानों को गुमराह कर रही है। किसानों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब किसाने के हितेषी थे। लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री है। किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिस-जिस राज्य में प्रधानमंत्री चुनावी मौसम में जाते है। वहां अलग-अलग चुनावी घोषणा करते हैं। संपूर्ण भारत एक है तो देश के सभी राज्यों में भी ...