सुपौल, नवम्बर 20 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। धान काटने गए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतक के पुत्र द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज केस के अनुसार मंगलवार को लातोना नगर परिषद वार्ड 13 के बुजुर्ग किसान भूमि यादव (70 बर्ष) अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी सभी नामजद अभियुक्त खेत पहुंचे और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने किसान को अंदरूनी चोट पहुंचाई। खंती से गला दबाया तथा बंदूक के बट से बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित पुत्र शिवशंकर यादव ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी मिलने पर जब घटना स्थल पर वह पहुंचे तो सभी आरोपी भाग गए। वे मरणासन्न पिता को गोद में उठाकर तत्काल अस्पताल ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घ...