भागलपुर, मई 4 -- त्रिवेणीगंज। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग की जाने वाली नई तकनीक और किसानों को उन्नतशील किसान बनने के गुर सहित अन्य चीजों की जानकारी नहीं मिलती है। सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान जनधन योजना, किसान पंजीकरण योजना, डीजल अनुदान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में योजनाए चलाई जाती है, लेकिन लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविवार कुमार रवि ने बताया कि विभाग द्वारा किसान सलाहकार के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है और विभाग द्वारा आयोजित खरीफ, रबी आदि की बैठकों में किसानों की भागीदारी भी अच्छी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...