सुपौल, दिसम्बर 2 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। कृषि भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डेजी रानी ने की। बैठक में प्रखंड बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रियांशु राज, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे। खाद विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध करायें। किसान की ओर से शिकायत होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ होते हैं। उनके साथ किया जाने वाला छल आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस मौके पर उन्होंने किसानों को अनुदान पर मिलने वाले बीज की जानकारी विक्रेताओं से ली। जहां उन्हें केवल दो का नाम बताने पर आश्चर्य प्रकट किया गया। उन...