सुपौल, जनवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना किसानों के लिए राहत के बजाय परेशानी का सबब बनती जा रही है। खेती के लिए आसान लोन का सपना लेकर बैंक पहुंच रहे किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11,582 किसानों को केसीसी देने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक महज 1,284 किसानों का ही कार्ड बन सका है, जो लक्ष्य का करीब 11 प्रतिशत भी नहीं है। केसीसी को गति देने के लिए जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया था। पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों से आवेदन फॉर्म भी भरवाए गए। लेकिन कई पंचायतों में लगाए गए कैंपों में बैंक प्रतिनिधि ही नहीं पहुंचे। ऐसे में कृषि विभाग के कर्मियों को एलडीएम से समन्वय बनाकर फॉर्म संबंधित बैंकों तक भिजवाना पड़ा। इसके बावजूद...