सुपौल, जनवरी 20 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि पिपरा प्रखंड के किसानों का कहना है कि सरकार इनकी जमीन को हड़पने का प्रयास कर रही, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। यदि सरकार को किसानों की जमीन चाहिए तो सरकार किसानों से बात करे और जमीन अधिग्रहण कानून के तहत उचित मुआवजा देने की बात करे। फिर किसानों एवं जमीन मालिकों की रजामंदी के बाद ही जमीन का सरकार अधिग्रहण करे। उक्त बातें सांसद ने पिपरा प्रखंड के ठारही भवानीपुर में दी सोशलिस्ट कमेटी एवं किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित किसान संवाद के दौरान मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों को किसानी के लिए न तो उचित दर पर खाद, रसायन और यूरिया उपलब्ध करवा पा रही है और न ही किसानों को किसी तरह का मुआवजा दे रही है। दरअसल, सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर...