सुपौल, फरवरी 28 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि विभाग और आत्मा के सौजन्य से दो दिवसीय कृषि सह यांत्रीकरण सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गुरुवार को सांसद दिलेश्वर कामैत, डीएम कौशल कुमार, डीएओ पप्पू कुमार और जदयू नेता रामचन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से मेला का शुभारंभ किया। मेले में आए किसानों ने काउंटरों पर कृषि यंत्रों की खरीदारी कर उत्साहित दिखे। सांसद ने मेला में आए किसानों से सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की पर ही देश और समाज की तरक्की निर्भर करता है। बिना किसानों की सूरत बदले देश की सूरत नहीं बदली जा सकती। इसे सार्थक करने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। दोनों सरकार मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चल रही है। बस जरूरत इस बात की है कि...