सुपौल, नवम्बर 17 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है। सीएचसी के मुख्य भवन के अंदर स्थित शौचालय से उठ रही तेज और असहनीय दुर्गंध के कारण प्रतीक्षालय में बैठे मरीजों एवं उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बदबू इतनी तीव्र थी कि कई लोग नाक पर कपड़ा रखकर बैठने को मजबूर हो गए, जबकि कुछ मरीजों को बाहर जाकर इंतजार करना पड़ा। मरीजों और परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अभी तक इसे सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अस्पताल परिसर में गंदगी और शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। मौके पर मौजूद मनोज साह समेत अन्य लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र उपचार का स्थान है, लेक...