सुपौल, दिसम्बर 23 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कटहरा कदमपुरा पंचायत स्थित डब्लू एस कोचिंग सेंटर में सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) को लेकर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को आपदा की स्थिति, विशेषकर हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा और दूसरों की सहायता के प्रति जागरूक करना था। प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस के प्रशिक्षकों ने हवाई हमले के समय सुरक्षित रहने के उपायों, आश्रय स्थल की पहचान, सायरन बजने पर क्या करें और क्या न करें जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही भूकंप, आगजनी, बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक व मानवजनित आपदाओं से निपटने के तरीकों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि सही जानकारी, सतर्कता और सामूहिक प्रयास से आपदाओं से होने वाले नु...