सुपौल, अक्टूबर 5 -- किशनपुर, एक संवाददाता। कोसी में आई जल प्रलय से कोसी में बसने वालों के बीच त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नेपाल के पहाड़ों में लगातार बारिश होने से जहां कोसी बैराज का डिसचार्ज 5 लाख 30 हजार क्यूसेक को पार करने के बाद क्षेत्र में जल प्रलय का स्तिथि है। प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायत में चार पूर्ण व पांच आंशिक रूप से प्रभावित है। इनमें नौआबखार, बौराहा, मौजहा एवं दुबियाही पूर्ण प्रभावित हैं, जबकि परसामाधो, शिवपुरी, किशनपुर उत्तर, किशनपुर दक्षिण एवं कटहरा कदमपुरा आंशिक रूप से प्रभावित है। जहां कोसी के पानी के साथ साथ आसमान से बरसते पानी भी प्रभावित लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। कोसी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग बाग ऊंचे स्थल के ओर पलायन कर रहे हैं। जहां कोसी बांध पर भी लोग शरण ले रहे हैं। इस बाबत सीओ सुशीला कुमारी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.