सुपौल, सितम्बर 29 -- किशनपुर, एक संवाददाता शारदीय नवरात्र के अवसर पर रविवार की शाम को किशनपुर मुख्य बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। दुर्गा पूजा एवं नवरात्र के दौरान क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने तथा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने किशनपुर चौक, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर परिसर सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में मार्च करते हुए लोगों को शांति व व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान जवानों की कड़ी निगरानी और गश्त ने लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडालों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए...