सुपौल, जनवरी 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। मेरा युवा भारत किशनपुर प्रखंड द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल कबड्डी खुद एवं दौड़ लंबी कूद एवं दौड़ प्रतियोगिता किशनपुर प्रखंड के करमपुरा ईदगाह मैदान में सोमवार को हुई। स्वयंसेवक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण स्तरीय स्कूली बच्चों के बीच मैच का आयोजन कराया गया। इसमें कबड्डी की 9 टीमों ने भाग लिया। इसमें सुपौल की जीत हुई और चैनसिंह पट्टी उपविजेता हुई। वहीं वॉलीबॉल में बालक वर्ग में आरएसएम सीनियर विजेता व आरएसएम जूनियर उपविजेता हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार से समाजसेवी राजपुर पंचायत के रामचंद्र पासवान, सरिता कुमारी, संजय कुमार, किशोर कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...