सुपौल, नवम्बर 26 -- किशनपुर, एक संवाददाता। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड परिसर में संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) मो. इस्लाम आलम के नेतृत्व में आयोजित इस शपथ समारोह में प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान में निहित मूल्यों-लोकतांत्रिक व्यवस्था, समानता, न्याय एवं स्वतंत्रता-को आत्मसात करने के संदेश के साथ हुई। इसके बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली। समारोह में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक सूर्यनारायण राम, सहायक लिपिक अमित कुमार सहित सभी विभागीय कर्मी शामिल हुए। वहीं किशनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों से आए स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार यादव, सुरेश कुमार एवं अन्य कर्मियों की उप...