सुपौल, जनवरी 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शीतलहर के प्रकोप से सुबह और देर शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। ठंड इतनी तीव्र हो गई है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और मजदूर वर्ग को हो रही है। दिहाड़ी मजदूरों की कमाई पर सीधा असर पड़ा है, क्योंकि ठंड और कोहरे के चलते काम के अवसर कम हो गए हैं। वहीं किसान भी सुबह खेतों में जाने से परहेज कर रहे हैं, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। एनएच और ग्रामीण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। कई स्थानों पर...