सुपौल, अगस्त 15 -- किशनपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी में पानी घटने और बढने के बाद भी पिछले दो सप्ताह से दुबियाही पंचायत के बेलागोठ में कटाव तेज हो गया है। लोग घर उजाड़ कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 12 दिनों से यहां कोसी नदी का कटाव तेज है।अब तक 60 घर कोसी नदी में समा गए हैं। इस सप्ताह 30 घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए। इसके अलावा लगभग बीस एकड़ से अधिक जमीन सहित बांसवाड़ी भी कटकर नदी में समा गए है। नदी के कटाव की तेज रफ्तार को देखकर ग्रामीण में भय का माहौल है। अब तक प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए कोई काम शुरू नहीं किया है। इसके कारण लोगों में आक्रोश है। कटाव से पीड़ित लोगों का कहना था कि हम लोगों का आशियाना उजड़ने के बाद भी सरकार की तरफ से पॉलिथीन सीट के आलावा कुछ भी नही दी गई है। खाने-पीने की सुखा रा...