सुपौल, अक्टूबर 16 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आधार सेवा केंद्र के बंद रहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र के बंद होने से नया आधार कार्ड बनवाने, पुराने में सुधार कराने या मोबाइल नंबर अपडेट करवाने जैसे कार्य ठप पड़ गए हैं। नतीजतन, ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग रोजाना दफ्तर का चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। तटबंध क्षेत्रों जैसे नौआबखार ,मौजहा, बौराहा, परसामाधो, और किशनपुर दक्षिण पंचायत से रोजाना दर्जनों लोग आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं उन्हें और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । परंतु एक महीने से केंद्र के दरवाजे बंद पड़े हैं। न तो वहां कोई ऑपरेटर मौजूद है और न ही कोई सूचना पट्ट पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि केंद्...