सुपौल, सितम्बर 27 -- किशनपुर, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर किशनपुर क्षेत्र के सभी मंदिरों में उत्साह का माहौल है। मंदिरों और पूजा पंडालों में सजावट की तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह देवी मां की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। पूरे कस्बे में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी मिलकर पूजा-अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हुए हैं। दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है और बाजारों में पूजन सामग्री, वस्त्र एवं सजावटी सामान की खरीदी जोर पकड़ रही है। नवरात्र के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर पूजा समितियों से सहयोग की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...