सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के एक एसएसबी जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृत एसएसबी जवान राकेश सिंह सैरायत (41) उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिले के भूरमूनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इसी साल वह किशनपुर एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर आया था। वह यहां वाटर केयर स्टाफ (जलवाहक) के पद पर था। इधर, मृत एसएसबी जवान का पोस्टमार्टम कराने के लिए किशनपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल सुपौल पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया कराकर लौट गई। हालांकि जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के आसनपुर कुपहा स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार रात करीब आठ बजे एसएसबी जवान राकेश सिंह ने खाना खाया था। इसके बाद उसकी तबीयत कुछ खराब हुई थी। मुख्य आरक्षी जलवाहक गुरुवार रात करीब सवा 10 बजे शौचालय जाने के लिए अपने ...