सुपौल, नवम्बर 23 -- जदिया, निज संवाददाता। परसागढी उत्तर पंचायत के विरंची हाट पर स्थित किराना और खाद की दूकान से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों दुकानदार रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान की हालत देख दोनों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि शातिर चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है। किराना व्यवसाई रुपेश कुमार यादव की मानें तो दुकान में रखे 25 हजार नकद तथा तकरीबन एक लाख 25 हजार कीमत के किराना सामान चोरों ने चुरा लिये। बताया जाता है कि सुबह दुकान खोलने पर दुकान के सामान बिखरे हुए हालत में थे और कीमती सामान गायब थे। उसी जगह रमेश कुमार चौधरी की खाद दुकान को भी निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी समेत लाखों के बीज चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार रमेश चौधरी की मानें तो चो...