भागलपुर, फरवरी 19 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के वार्ड 7 स्थित एचपीएस कॉलेज प्रवेश द्वार के पास अवस्थित एक किराना दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर दुकान से करीब 50 हजार से अधिक की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित दुकानदार नगर के वार्ड 7 निवासी कमल कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की देर शाम अपना दुकान बंदकर घर चला गया। जब सुबह दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के ऊपर एस्बेस्टस टूटा हुआ है और दुकान में रखे सामान यत्र तत्र बिखरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखें गल्ले को खोला तो उसमें रखे 5 हजार रुपया नकद भी गायब था। उन्होंने बताया कि उसके दुकान से 5 हजार नकद सहित तकरीबन 50 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना अगल-बगल के दुकानदारों को दी। सूच...