सुपौल, जुलाई 24 -- किशनपुर, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के परसा माधो पंचायत के आसनपुर कुपहा स्थित कोसी टोल प्लाजा से पूरब एनएच 27 पर पुलिस ने एक उजाला रंग के चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह बंगाल की ओर से एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप आने की सूचना मिली। एनएच 27 पर वाहन जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान सुबह लगभग सात बजे पुलिस बल ने कार चालक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर जिले के मुसरी धरारी थाना क्षेत्र की हरपुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी मिथिलेश कुमार है। उन्होंने कहा कि उक्त शराब की खेप पश्चिम बंगाल से मंगलवार की रात शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे। उसक...