सुपौल, दिसम्बर 18 -- जदिया, निज संवाददाता। पुलिस ने एन एच 327 ई मुख्य मार्ग में अनंतपुर और रघुनाथ पुर गांव के बीच एक कार 432 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बुधवार की अहले सुबह बरामद शराब की बोतल 375 एम एल के पैक में कुल 18 कार्टून बताई जाती है। बरामदगी के बारे में बताया जाता है कि पुलिस सुबह में गश्ती कर रही थी। अररिया सुपौल की सीमा के पास से जदिया बाजार की ओर गुजर रही कार ( एच आर 51 ए टी 7867 ) को देख गश्ती में जुटी पुलिस ने रोकने का इशारा दिया। उधर पुलिस को देखते ही कार पर सवार चालक भागने की कोशिश करने लगा।जिस पर गश्ती पुलिस ने भी पीछा किया जहां चालक ने रघुनाथ पुर गांव के पास सड़क किनारे कार खड़ी कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने जब कार की जांच पड़ताल की तो उसमें शराब के कार्टून मिले तथा चालक का मोबाइल बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने शर...