सुपौल, जून 25 -- किशनपुर (सुपौल), एक संवाददाता। किशनपुर थाना क्षेत्र के कोसी महासेतु के समीप नशे में धुत कार चालक ने एनएच 27 बाइक सवार व पिकअप में ठोकर मार दी। हादसे में कार व बाइक पर सवार छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें तीन सुपौल और तीन घायल दरभंगा के रहने वाले हैं। हादसे में कार, पिकअप गाड़ी व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाइक सवार सुपौल की बकोर निवासी प्रियंका व उनके दो भाई दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी बाइक से मधुबनी जिले के बनरझूला जा रहे थे। कार पर सवार जख्मियों में दरभंगा के कमतौल निवासी छोटू साह, अमित, निशु की हालत ज्यादा नाजुक है। सभी घायलों को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। निर्मली अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कार में सवार तीनों लोग शराब के नशे में थे। तीनों की हालत...