सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुपौल पुलिस ने बुधवार को एक संदिग्ध कार से एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 7.65 एमएम की आठ कारतूस, 50-50 ग्राम के चार संदिग्ध ब्राउन शुगर के पैकेट और डाईसाइक्लोमाइन एचसीएल ट्रामाडोल कैप्सूल (नशीली दवा) की पांच स्ट्रिप बरामद की है। दरअसल, पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में प्रतिबंधित सामानों की बड़ी तस्करी होने वाली है। इसके बाद बिहार पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम क्यूआरटी का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था, जिसमें यह कामयाबी मिली है। पुलिस को प्रतिबंधित सामानों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसको लेकर एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई थी। इसके बाद सघन जांच अभियान के दौरान वीरपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी से वीरपुर की ओर आ रही एक कार मारुति सुजुकी एक्सएलएस बीआर 1...