सुपौल, अप्रैल 20 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 327 लालपट्टी धर्मकांटा के पास रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार चालक नगर परिषद क्षेत्र के शनिचर हाट के कपड़ा व्यवसायी गोलू कुमार गुप्ता और थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के जरैला वार्ड 11 निवासी मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन स्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सुपौल ले गए। रविवार की सुबह गोलू की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले गए। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। घायल के परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गोलू की चचेरी बहन की शादी 21 अप्रैल को होने वाली थी, जि...