सुपौल, अगस्त 8 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में संघ के जिला सचिव पुष्कर राज ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ की प्रमुख मांगों पर विचार के लिए नियंत्री कार्यालय स्तर पर दो बार बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है।पुष्कर राज के अनुसार, निर्णय में हो रही देरी के कारण कार्यपालक सहायकों में असंतोष गहराता जा रहा है। जिससे उनकी मनोदशा पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, पटना द्वारा आंदोलनात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत शीघ्र ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जा सकती है।...