सुपौल, दिसम्बर 27 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत पर जिला जदयू की ओर से कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को शहर के पिपरा रोड स्थित शहनाई रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान बीते चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से ही जिला और राज्य स्तर पर पार्टी को ऐसी सफलता मिली है। राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। चुनाव परिणामों के लिए कार्यकर्ता सम्मान के अधिकारी हैं। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय ...