भागलपुर, जुलाई 7 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता भीमपुर थाना कांड संख्या 78/25 के नामजद आरोपी को पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के बेलागाज वार्ड 14 से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी जिबछपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी राजा कुमार बताया जा रहा है । राजा के विरुद्ध मार पीट करने व विवाहिता एक बच्चे की मां के मांग जबरन सिंदूर डलवाकर शादी करने के दवाव के आरोप में केश दर्ज किया गया था । मालूम हो कि 2 जुलाई को जीवछपुर गाँव के ही एक प्राइवेट डॉक्टर मिथलेश कुमार मुखिया को शिवचंद्र मुखिया ने अपनी पत्नी की इलाज हेतु अपने घर बुलाकर सुनियोजित तरीके से गाँव के ही अन्य युवक को बुलाकर मिथलेश के साथ जमकर मारपीट करते हुए बुरी तरह से जख्मी कर दिया था तथा रिस्ते में चाची लगने वाली एक बच्ची की मां के मांग में जबरन सिंदूर डालकर उनकी शादी करवा दी गयी थी । घटना ...