सुपौल, अगस्त 29 -- सुपौल, एक संवाददाता। भारत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल व भगत सिंह आदि के बलिदान से देश को आजादी मिली न कि कांग्रेस के लोगों द्वारा। उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर व मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का विभाजन कर भारत और पाकिस्तान बना दिया। सिर्फ प्रधानमंत्री बनने के लिए ऐसा किया गया। जिसका खामियाजा आज तक पूरा देश भुगत रहा है। कहा कि आज बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार को गाली पढ़ने वाले तेलंगाना व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ बिहार में घूम रहे हैं। इससे राहुल गांधी बिहार को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और इसका जवाब आने वाले समय में निश्चित रूप ...